पीएम मोदी का चिदंबरम को जवाब, बोले सभी जानते है क्या हुआ था सीताराम केसरी के साथ

pm modi in chhatisgarh
pm modi in chhatisgarh

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी लोग अच्छी तरह जानते है कि कांग्रेस ने सीताराम केसरी जी ने साथ क्या किया था. छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा जिससे पहले आज प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया.

पी चिदंबरम पर किया पलटवार

प्रधानमंत्री ने बीते दिनों भी कांग्रेस पर परिवार का आरोप लगाया था. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि, एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया उसके लिए भी कांग्रेस देश की जनता को श्रेय नहीं देती बल्कि नेहरू को देती है. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को गैर गांधी परिवार के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने को कहा था. जिसके बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने उन 15 कांग्रेस अध्यक्षों के नाम गिनाए थे जो गांधी-नेहरू के नहीं थे.

कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद का आरोप

पीएम ने अपनी सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, याद कीजिए वो दिन जब कांग्रेस की चार पीढ़ियां देश पर राज करती थीं. उस समय लोगों की किस्मत क्या थी. कांग्रस ने एक परिवार के कल्याण के बारे में तो सोचा पर लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच पाए. हम कैसे ये भरोसा कर लें कि अब वह लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में 72 सीटों के लिए 20 नवबंर को मतदान किया जाएगा जबकि नतीजे पांचो राज्यों के विधानसभा के चुनावों के साथ 11 दिसबंर को आऐंगे.

Previous articleकश्मीर में आतंकियो ने शुरू किया आईएस की तर्ज पर कत्लेआम
Next articleअखिलेश की राहुल को चेतावनी, साइकिल रोकोगे तो हैंडल से हटा दिया जाएगा हाथ