मुबंई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में और एक बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका दुआ अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं एक बार फिर से वो अपने बयान के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं।
हाल ही में मल्लिका दुआ ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर बनाया गया है। इसमें मल्लिका दुआ कह रही हैं कि कई लोग ये कहते हुए नजर आ रहें हैं कि आज यहां पूरा देश रो रहा है, आप कैसे खुशी से अपनी जिंदगी जी सकती हैं।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि ये बाते सिर्फ मुझसे नही कही जा रही है, बल्कि इसके लिए तो लोग प्रोटेस्ट कर रहें हैं। मैं ये पूछना चाहती हूँ कि लोग भुखमरी, बेराजगारी, डिप्रेशन जैसी और कई वजहों से मरते आ रहें हैं। तब क्या भी आप जिंदगी जीना छोड़ देते हैं। क्या शोक मनाना ही हमारा काम है। जो लोग आगे बढ़कर जंग छेड़ने की बात कर रहें हैं, वो तो ऑनलाइन पिज्जा तक नहीं खरीद सकते। तो आप लोग मुस्लिमों को ये कहना बंद करें कि पाकिस्तान जाओ। मुस्लिम तो अलग-अलग देशों में भी हैं। वहीं मल्लिका का यह वीडियो देखकर लोग और भी भड़क गए हैं।