‘टोटल धमाल’ की टीम ने लिया फैसला, पाक में रिलीज नहीं होगी फिल्म

मुबंई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद से एक के बाद एक बड़े फैसले के कारण देश भर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच सभी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ नजर आ रहें हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज ने तो नवजोत सिंह सिद्धू को गद्दार कहने के बाद पाकिस्तान भेजने तक को कह डाला।

इसी के चलते फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज के मुख्य अधिकारी अशोक पंडित ने ये आधिकारिक घोषणा कर दी है कि पाकिस्तान के कलाकारों के साथ कोई भी काम नही करेगा। जिसके चलते बॉलीवुड ने इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा फैसला किया है।

बतादें, अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल को पाकिस्तान में रिलीज नही किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि फिल्म टोटल धमाल की टीम ने पुलवामा में शहीद हुए नौजवानों के परिवारवालों की 50 लाख तक की मदद का ऐलान भी किया है।

इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने ट्वीट कर दी है। इन्होंने ट्वीट कर लिखा- देश भर के हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने ये फैसला लिया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नही किया जाएगा। वहीं इनके इस फैसले को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

Previous articleपुलवामा मामले में भड़कते लोगों की बोलती बंद कर मल्लिका दुआ ने कही बड़ी बात…
Next articleगाजी राशिद के बाद जैश सरगना पर सेना की नजर