कांग्रेस EVM पर सवाल उठाकर अपनी 2019 की हार का बहाना ढूंढ रही है- रविशंकर प्रसाद

अभी हाल में ही ईवीएम के ऊपर कई बयान बाजियां हो रही हैं दरअसल एक हैकर ने ईवीएम से जु़डी कई चीजों का खुलासा किया है. हैकर ने बताया कि चुनाव के समय ईवीएम से छेडछाड की गई थी.

हालांकि भारत में ईवीएम को लेकर कई बार बयानबाजी हुई हैं.जिसमें ईवीएम से छेडछाड़ का मुददा उठाया जाता है लेकिन इस बार जब एक हैकर द्वारा ईवीएम को हैक करने का दावा किया गया तो इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह विदेशी धरती से भारत के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश है और उन्हें ईवीएम हैकिंग दावे का गलत करार दिया.

ये भी पढ़ें- अब वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी से की देश भर में मदरसे बंद करने की मांग

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कथित हैकर चेहरा ढककर आया था. हैकर ने ना तो कोई सबूत दिए और न ही पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इस पूरे मामले में कांग्रेस को घेरते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हैकिंग के पीछे कांग्रेस का हाथ है. रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया, ”किस हैसियत से कपिल सिब्बल वहां मौजूद थे मेरा मानना है कि कपिल सिब्बल वहां कांग्रेस की तरफ़ से बैठे थे. सिब्बल कांग्रेस की तरफ़ से पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने गए थे.

सैय्यद शुजा ने किया EVM हैकिंग का दावा

सोमवार को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सैय्यद शुजा नामक कथित हैकर ने भारत में चुनावों में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को हैक करने का दावा किया था. इस कार्यक्रम को यूरोप में स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था. लंदन में इस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रे हैं. रविशंकर ने आशीष रे को कांग्रेस का क़रीबी बताते हुए कहा कि आशीष रे नेशनल हेरल्ड में लेख लिखते हैं और अपने लेख में वे राहुल गांधी की तारीफ़ें करते हैं.

इसके साथ ही रविशंकर ने कहा, ”साल 2014 में ईवीएम हैकिंग की बात की जा रही है जबकि तब तो कांग्रेस ही सत्ता में थी जब हम सत्ता में थे ही नहीं तो हमारी इतनी हैसियत कैसे होती कि हम उसे हैक करवा देते. रविशंकर ने कहा कि ये भारत के 90 करोड़ मतदाताओं का अपमान है. रविशंकर के अनुसार 2019 लोकसभा में कांग्रेस की हार तय है और इसीलिए कांग्रेस पहले से ही हार का बहाना ढूंढ रही है.

Previous articleअब वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी से की देश भर में मदरसे बंद करने की मांग
Next articleशिक्षा की दिशा में उगती उम्मीद की एक नई किरण है ‘आशाएं’