प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विदिशा में रैली को संबोधित किया. कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके माता-पिता पर किए गए हमले का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेसी नेताओं के हाल के बयान बताते हैं कि वे जनता का विश्वास खो चुके हैं.
ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश चुनाव: किस उम्मीदवार ने किया कितना खर्चा, 26 नवंबर को आखिरी जांच
मध्यप्रदेश में 28 नवबंर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. उससे पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदिशा में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस सभा में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किसी पर भी कोई इसके परिवार को लेकर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं करती.
वो जिस पद पर बैठते है हम उसकी निंदा करते है. लेकिन कांग्रेस के नेता मेरे पर व्यक्तिगत हमले करते है. मेरे मां के बारे में बोलते है मेरे पिता के बारे में बोलते है.
We never make any personal attacks on anyone’s family. We criticized the post they held. But why are Congress leaders making personal attacks on my mother and father: PM Narendra Modi in Vidisha #MadhyaPradesh pic.twitter.com/VAVFo2oySL
— ANI (@ANI) November 25, 2018
ये भी पढ़े : आपको “अली” मुबारक , मेरे लिए “बजरंगबली” पर्याप्त – योगी
पीएम मोदी ने कहा क्या कारण है कि आज मेरे पिता को भी घसीटकर ले आए. जो 30 साल पहले दुनिया छोड़कर चले गए. और कांग्रेस के नामदार कहते है कि मोदी जी भी तो मेरे परिवार के लिए बोलते है.पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हम कांग्रेस के नेताओं के बारे में बोलते है. हम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रीयों के बारे में बोलते है. हम किसी के खिलाफ गाली का प्रयोग नहीं करते.’
#WATCH: PM Modi says in Vidisha, “kya kaaran hai ki aaj mere pita ji ko bhi ghasit ke le aaye, jo 30 saal pehle duniya chod ke chale gaye hain. Aur Congress ke naamdaar kehte hain ki Modi Ji bhi to mere parivar ke liye bolte hain”. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qO18PXvEv3
— ANI (@ANI) November 25, 2018