बिना पीएम के पीएम हाउस का घेराव कर ट्रोल हुई कांग्रेस, लोग बोले- दिमाग तो लगा लेते

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नेपाल दौरे पर हैं. इसी बीच कांग्रेस ने आज राफेल डील में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर पीएम हाउस के घेराव का कार्यक्रम रखा है. ऐसे में बिना पीएम के पीएम हाउस के घेराव की योजना बनाकर कांग्रेस को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.

कांग्रेस के मुताबिक उनके समय राफेल के लिए जो समझौता किया था उसमें एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए थी. एनडीए सरकार ने जो समझौता किया उसके अनुसार एक विमान की कीमत करीब 1670.70 करोड़ रुपए आ रही है. ये यूपीए की डील से तीन गुना ज्यादा कीमत है.

बता दें कि कांग्रेस के यूथ विंग इंडियन यूथ कांग्रेस ने ये राफेल मामले में 30 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना बनाई थी. लेकिन प्रधानमंत्री के न होने के कारण अब ये घेराव खुद कांग्रेस के गले की हड्डी बन गया है.

देखें कैसे लोगों ने कांग्रेस को किया ट्रोल

Previous articleक्या है बिम्सटेक, जिसके सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी नेपाल गए हैं!
Next articleजानें कौन हैं BJP को जिताने के लिए ‘यज्ञ’ करने वाले कंबल वाले बाबा ?