इमरान के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धु ने कहा कि वो पाकिस्तान भारत की ओर से गुडविल एम्बेसडर बनकर जा रहे हैं.
I am going to Pakistan as a goodwill ambassador. I am going there with the hope that relations between our two nations will improve: Navjot Sidhu at Attari-Wagah border. He has been invited for Pakistan PM designate Imran Khan's swearing in ceremony tomorrow pic.twitter.com/wu0U6h81vR
— ANI (@ANI) August 17, 2018
वाघा बोर्डर पर बात करते हुए उन्होने दोनो देशों के बीत रिश्ते अच्छे होने की उम्मीद की भी बात कही. बता दें कि इमरान खान शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. न केवल सिद्धु बल्कि इमरान खान ने शपथ समारोह के लिए सुनिल गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता दिया था.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अटल का नेतृत्व स्वीकार किया आडवाणी ने, पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी
पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर करने के बाद विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना भी की थी.