इमरान के शपथ समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धु, रिश्ते सुधरने की जताई उम्मीद

नवजोत सिंह सिद्धु (फाइल फोटो)

इमरान के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धु ने कहा कि वो पाकिस्तान भारत की ओर से गुडविल एम्बेसडर बनकर जा रहे हैं.

वाघा बोर्डर पर बात करते हुए उन्होने दोनो देशों के बीत रिश्ते अच्छे होने की उम्मीद की भी बात कही. बता दें कि इमरान खान शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. न केवल सिद्धु बल्कि इमरान खान ने शपथ समारोह के लिए सुनिल गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता दिया था.

ये भी पढ़ें-  आखिर क्यों अटल का नेतृत्व स्वीकार किया आडवाणी ने, पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी  

पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर करने के बाद विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना भी की थी.

Previous articleआडवानी चाहते थे मेरा ट्रांसफर अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था बचाव: जस्टिस काटजू
Next articleपारीक जी के लिए तो शून्य होने जैसा है अटल का जाना