मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का ASI कोरोना पॉजिटिव, जानें आखिरी बार कब मिला था बसपा प्रमुख से

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोज तकरीबन 2500 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा कोरोना वॉरियर्स (पुलिस, डॉक्टर, मीडियाकर्मी) को है। पुलिसकर्मियों पर तो वायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में तैनात कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में तैनात यह पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस का एएसआई है। कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एएसआई को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच दिनों से कोरोना संक्रमित एएसआई का इलाज चल रहा है।

प्लाजमा थेरेपी से कोरोना तो ठीक हुआ लेकिन मरीज की मौत इस बीमारी से हो गई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एएसआई 23 अप्रैल से छुट्टी पर था। छुट्टी के दौरान वह दिल्ली में ही था। छुट्टी बीतने के बाद एएसआई पांच दिन पहले ड्यूटी ज्वाइन करने आया था। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले उसका उसका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद एएसआई को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एएसआई लंबे वक्त से बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से नहीं मिला था। इसके अलावा किसी अन्य सुरक्षाकर्मी से भी उसकी मुलाकात नहीं हुई है। फिलहाल एएसआई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं बिल्कुल Fit and Fine, निधन की अफवाह उड़ाने वालों की खैर नहीं;आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles