मिनटों में कमरे को कश्मीर बना देगा ये एयर कूलर! जानिए कीमत

अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। दिन के समय तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अब जो लोग AC अफोर्ड नहीं कर सकते उन के लिए कुलर ही एक मात्र उपाय बचता है गर्मी से राहत पाने के लिए। अब ऑनलाइन कूलर आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

इस समय मार्केट में हर साइज़ और बजट के हिसाब से आपको एयर कूलर मिल जायेंगे। बड़े कमरे के लिए Crompton DAC-881 Ozone हनीकोम्ब पैड डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। यह 88 लीटर टैंक के साथ आता है। यह वाइट-ग्रे कलर के साथ आता है। इसका डिजाइन प्रीमियम है और इसमें बेस्ट क्वालिटी देखने को मिलती है। यह 190 W क साथ आता है जिसकी मदद से बिजली की खपत को कम करता है। इसमें आइस चेंबर, कंट्रोल पैनल, ऑटो स्विंग, बड़ा वाटर टैंक, वाटर टैंक, वाटर लेवल इंडिकेटर और कैस्टर व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Buy Ozone 88 Air Cooler with Higher Air Delivery Online at Crompton

यह 4 वे एयर फ्लो के सतह आता है। इसमें HoneyComb Pads दिए हैं, जोकि ज्याद देर तक कूलिंग रखता है यह इन्वर्टर पर भी चलता है। इसकी बॉडी ABS, थर्मोप्लास्टिक से बनी है। अमेजन पर इसकी कीमत 11,499 रुपये है।

इस कूलर का डिजाइन आपको इम्रेस करेगा। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 14,699 रुपये है। इसकी बॉडी ABS, थर्मोप्लास्टिक से बनी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्स्ट्रा लार्ज आइस चेंबर, ऑटो-स्विंग लोवर 4 वे एयर डिफ्लेक्शन के लिए, वाटर ड्रेन प्लग आसान सफाई के लिए, 5 कैस्टर व्हील आसानी से सरकाने के लिए और मोटर द्वारा लोवर मूवमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह रस्ट-फ़्री है और इसकेआसानी से वाइप और साफ़ किया जा सकता है। यह 650 sq. Ft. एरिया कवर कर सकता है । यह 100 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है। इसमें कैस्टर व्हील लगे हैं जिसकी मदद से इसे आसानी से मूव किया जा सकता है । इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles