केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा के बचे हुए पेपरों की डेट आ गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एक विडियो संदेश के जरिए बाकी पेपरों की तारीखों का ऐलान किया। 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’
यह भी पढ़ें: ‘बॉयज लॉकर रूम’ साजिश के नोएडा से जुड़े तार, ये है नया खुलासा
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
तो अब छात्र लॉकडाउन के इंतजार में न रहें और परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दें। बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की 29 विषयों की परीक्षा ली जाएगी। इनमें सिर्फ वही मुख्य विषय होंगे जो छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए जरूरी होंगे।
यह भी पढ़ें: एडमिशन के लिये स्कूल नहीं जाना होगा…योगी सरकार ने बताया ऐसे लें छात्रों का दाखिला
वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा सिर्फ उन छात्रों के लिए होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाए। दंगों के कारण उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ सेंटरों पर परीक्षा नहीं हो पाई थी।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों से अपील की है कि बोर्ड परीक्षाओं की आंसर बुकलेट्स का मूल्यांकन शुरू करे और सीबीएसई को अपने-अपने राज्यों में छात्रों की आंसर बुकलेट्स का मूल्यांकन करने में मदद करें।