देहरादून : देश में बनेगा उच्चतम तकनीक का पहला एसडीआरएफ प्रशिक्षण केंद्र

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देश का पहला एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन बल)  प्रशिक्षण केंद्र बनेगा जिसमें काफी अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल की जाएगी. एसडीआरएफ का ये प्रशिक्षण केंद्र लगभग 185 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा.

बता दें की इस सेंटर का निर्माण तीन चरणों में होगा. साथ ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी शुरूआत जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में करीब 79 करोड़ रुपए खर्च होने की आशंका है. दरअसल साल 2013 में  केदार घाटी में आई आपदा के बाद से ही राज्य में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन बल) का गठन हुआ था. पांच साल में ही एसडीआरएफ ने राज्य में अपनी एक अगल ही पहचान बनाई है. चारधाम यात्रा के अलावा आपदा प्रबंधन, जंगलों में आग और बड़े हादसों में मदद के लिए इस बल की अहम भूमिका रही है. बताते चनें की एसडीआरएफ देश का पहला ऐसा राज्य पुलिस संगठन बना है, जिसने माउंट एवरेस्ट पर अपना परचम लहराया है, प्रदेश में सात कंपनी गठन की कार्ययोजना है. अब तक चार कंपनी अस्तित्व में आ चुकी हैं.

दरअसल कई सालों से एसडीआरएफ का हेड क्वार्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास टेंट आदि में संचालित है. लेकिन अब नए साल के मौके पर एसडीआरएफ को अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर के साथ आलीशान हेड क्वार्टर की सौगात मिलने जा रही है. एसडीआरएफ के एसपी नवनीत भुल्लर के मुताबिक ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण 23 हेक्टेयर भूमि में होगा. यह देश का पहला उच्च तकनीक वाला ट्रेनिंग सेंटर होगा.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का फैसला, पहाड़ में सेवा न देने वाले डॉक्टरों को भी मिल सकेगी पदोन्नति

क्या कुछ खास होगा प्रशिक्षण केंद्र में

  1. डीप वाटर रेस्क्यू पोंड का निर्माण

  2. सरफेस वाटर रेस्क्यू पोंड का निर्माण

  3. श्वान प्रशिक्षण एंव प्रजनन केंद्र

  4. सड़क दुर्घटना एंव ड्राइविंग सिम्युलेटर

  5. कृत्रिम दीवार (चढ़ने के प्रशिक्षण के लिए)

  6. कमांडों ट्रेनिंग

  7. पानी में तेज तरंग पैदा करने उपकरण

  8. कृत्रिम नहर

  9. 100 बिस्तर वाला अस्पताल

  10. दो हैलीपैड

  11. बड़ी इंडोर प्रशिक्षण सुविधा

  12. दमकल प्रशिक्षण केंद्र

Previous articleउत्तराखंड सरकार का फैसला, पहाड़ में सेवा न देने वाले डॉक्टरों को भी मिल सकेगी पदोन्नति
Next articleसिर्फ एक हार से टूटा भरोसा, अपनों के निशाने पर आ गए हैं नरेंद्र मोदी