शासन ने किया आईएएस और पीसीएस अफसरों के विभागों में फेरबदल

देहरादून: शासन ने आईएएस और पीसीएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है. सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास विभाग हटाया गया. उनकी जगह सचिव शैलेश बगोली को शहरी विकास का दायित्व सौंपा गया. बुधवार को कार्मिक विभाग की ओर से अफसरों के दायित्वों में फेरबदल के आदेश जारी किए गए. सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास वापस लिया गया है. उनके पास अब सचिव राज्यपाल, आईटी, आयुष शिक्षा का पदभार रहेगा. सचिव शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार के साथ शहरी विकास का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने चला ध्रुवीकरण का नया वज्र, 2019 का सबसे बड़ा हथियार

अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी से प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान का पदभार वापस लेकर सचिव ज्योति यादव को दिया गया. पीसीएस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव को अपर सचिव गृह और अपर महानिरीक्षक कारागार के पद पर तैनाती दी गई.

ये भी पढ़ें- बड़े बंगले के चक्कर में ये बड़ी भूल कर रहे हैं शिवपाल !

इसके साथ ही पीसीएस अधिकारी मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंहनगर, पीसीएस योगेश सिंह डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, अपूर्वा सिंह व राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर देहरादून और कुमारी मोनिका को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा के पद तैनाती दी गई. बुसरा अंसारी को डिप्टी कलेक्टर चमोली, वरूण अग्रवाल को पिथौरागढ़, तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़, रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर टिहरी नियुक्त किया गया.

Previous articleसीओ से बदसलूकी कर जबरन कार छुड़ा ले गए जज
Next articleराम मंदिर निर्माण के लिए कानून लाए सरकार : भागवत