Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच एनकाउंटर, दो अरेस्ट

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच एनकाउंटर, दो अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की नॉर्थ रेंज की स्पेशल सेल ने शुक्रवार यानी आज रोहिणी सेक्टर 28-29 के पास हुए एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को धर दबोचा है। पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर के दौरान माफिया के गिरोह के सदस्यों और स्पेशल सेल की तरफ से दो राउंड फायरिंग हुई। एनकाउंटर  में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के बाद बिश्नोई गिरोह के जतिन और संदीप को अरेस्ट किया है। संदीप हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है, वहीं जतिन नई दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक प्रमुख सदस्य को अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से छह जिंदा कारतूस के साथ एक 30 कैलिबर चीन निर्मित पिस्तौल जब्त की गई है। इस संबंध में पंजाब के डीजीपी ने पुष्टि की।

गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त खन्ना जिले के राजगढ़ गांव निवासी राजवीर सिंह उर्फ ​​रवि राजगढ़ के तौर पर हुई है। आरोपी बीते 13-14 साल से लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के आतंकी गोल्डी बराड़ के जुड़ा था और उनके इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरुद्ध  पंजाब में हत्या, हत्या की कोशिश, शस्त्र अधिनियम आदि से संबंधित केसों के तहत प्राथमिकी दर्ज है।

Previous articleमायावती ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख के साथ की मुलाकात, गठबंधन की मजबूती पर हुई चर्चा
Next articleTripura Election 2023: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का त्रिपुरा दौरा, दो रैलियों को करेंगे संबोधित