यूपी के कई जनपदों में वायरल बुखार व डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। वही अगर उत्तर प्रदेश के रायबरेली की बात करें तो जनपद में रोजाना सैकड़ो की संख्या में वायरल बुखार के मरीज आते है । साथ ही साथ सुबह से ही पर्चा काउंटर में मरीजो की संख्या में इस तरह बढ़ोत्तरी हो गयी है , की पर्चा काउंटर में लोग ही लोग दिखाई दे देती है। सुबह से लोग पर्चा बनवाने के लिए अपने नंबर का इंतजार करते है और जब नंबर आता है तब तक इतनी देर हो चुकी होती है कि डॉक्टर अपनी सीट से उठ चुके होते है।
जिस तरह से डेंगू और वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं इससे लोगों में काफी डर का माहौल है, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में क्या क्या समस्याएं झेलनी पड़ी हैं ये किसी से छिपा नहीं है और अब ऐसे में एक बार फिर से अस्पतालों में मरीजों से भरे होते वार्ड को देख कर लोगों को डर लग रहा हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में प्रकोप :
जिला कन्नौज में भी डेंगू तेजी से फ़ैल रहा है कई गांवों में डेंगू के मरीज मिले रहे हैं। मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने दावे तो बहुत किये लेकिन मरीज कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लंबी कतारें हैं, डेंगू का सबसे अधिक असर कन्नौज के तिर्वा तहसील के रतापुर्वा और तुलापुर्वा में देखने को मिल है।