शुक्रवार की शाम को भूलकर भी ना करें ये काम, मां लक्ष्मी नहीं करती वास

शुक्रवार की शाम को भूलकर भी ना करें ये काम, मां लक्ष्मी नहीं करती वास

हमारे हिन्दू धर्म में हर दिन भगवान की पूजा को महत्व दिया जाता है. सप्ताह के सातों दिन हमारे लिए बेहद शुभ होते हैं जिस दिन में सभी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सभी जानते हैं कि सोमवार का दिन शिवजी जी, मंगलवार का दिन हनुमान जी का और इसी तरह हफ्तों के सभी दिन किसी ना किसी भगवान का माना जाता है. बता दें कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और मां संतोषी का माना जाता है.

हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि पूर्वक करने से कई कठिनाइयां और संकट हमारे जीवन से दूर हो जाते हैं और मां लक्ष्मी हम पर अपनी कृपा सदा बनाई रखती है. पर क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ-साथ आप कुछ ऐसे कार्य भी कर देते हैं जो धन की देवी को रुष्ट कर देती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह गलतियां

शुक्रवार के दिन ना करें ये गलतियां

  • शाम को न सोएं

बता दें कि कभी भी शुक्रवार की शाम को सोना नही चाहिए. हिन्दू शास्त्रों में शाम का समय पूजा-आराधना का होता है और इस समय मां लक्ष्मी धरती पर आती है.

  • घर की सफाई

वैसे तो साफ-सफाई का सभी बहुत ध्यान रखते हैं इसलिए शुक्रवार के दिन कभी भी आपका घर गंदा नही होना चाहिए.

  • औरतों का अपमान न करें

कभी भी अपने घर की औरतों का अनादर और अपमान नही करना चाहिए इससे मां लक्ष्मी क्रोधित होती हैं.

Previous articleउत्तराखंड में लागू होगा UCC, ड्राफ्टिंग कमेटी ने CM धामी को सौंपा मसौदा
Next articleमुस्लिम पक्ष को HC से बड़ा झटका, व्यासजी तहखाने में जारी रहेगी पूजा