दिल्ली में सुबह छाई धुंध तो बिहार में मौसम हुआ सुहावना

In the morning, there was a hail in Delhi, the weather in Bihar was pleasant

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह धुंधली छाई रही. यहां का न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह धुंधली छाई रही. आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगी लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.” अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, दिन में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

ये भी पढ़े: सबरीमाला मंदिर: 100 पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा, आगे बढ़ रही हैं 2 महिलाएं

सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 75 फीसदी दर्ज हुआ. वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को मौसम साफ है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजधानी पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 21.8 डिग्री, गया का 18.2 डिग्री और पूर्णिया का 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में आईईडी विस्फोट, 7 जवान घायल

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा और लोगों को अब रात को हल्की ठंड का अहसास होगा. विभाग का कहना है कि दो-चार दिनों के अंदर तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पटना का शुक्रवार को अधिकतम पारा 33.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

SOURCEIANS
Previous articleसबरीमाला मंदिर: 100 पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा, आगे बढ़ रही हैं 2 महिलाएं
Next articleआम आदमी को मिली थोड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कमी