सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर,पीएसएससी की फर्स्ट मिनिस्टर लेवल मीटिंग की करेंगे सह अध्यक्षता

सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर,पीएसएससी की पहली मिनिस्टर लेवल मीटिंग की करेंगे सह अध्यक्षता

S.Jaishankar :हिंदुस्तान और सऊदी अरब के मध्य रिश्तों को और शसक्त करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे। एस जयशंकर 10 सिंतबर से 12 सितंबर तक सऊदी अरब के त्रिदिवसीय दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान वह सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ रणनीतिक साझेदारी परिषद के तहत राजनीति, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग कमेटी (PSSC) की पहली मिनिस्टर लेवल मीटिंग की सह-अध्यक्षता करेंगे।

द्विपक्षीय रिश्तों की वृहद समीक्षा करेंगे एस जयशंकर

फॉरेन मिनिस्ट्री ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि फॉरेन मिनिस्टर बनने के बाद एस जयशंकर का यह पहला सऊदी अरब का दौरा होगा। इस दौरान दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय रिश्तों  की विस्तार से समीक्षा करेंगे और PSSC कमेटी के चार कंबाइंड वर्क ग्रुप राजनीतिक और कांसुलर के तहत प्रगति पर संवाद करेंगे। एस जयशंकर ने बताया, बीते कुछ माह में इन ग्रुप्स और सीनियर अफसरों की  मीटिंग हुई हैं। कहा गया है कि दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र, G20 और GCC में अपने सहयोग समेत आपसी लाभ के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों  पर भी बातचीत करेंगे।

Previous articleUP News: जौनपुर में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना,कहा -पूर्ववर्ती सरकार अपने लाभ के लिए गाफियों को देती थी संरक्षण
Next articleSupreme Court: लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, SC ने दी बेल