मशहूर एक्टर कादर खान की तबीयत बिगड़ी, बाइपैप वेंटिलेटर पर हुए शिफ्ट

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और डायलॉग से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिग्‍गज एक्‍टर कादर खान को खराब स्‍वास्‍थ्य के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

Birthday Special : फ़कीर का गाना सुनकर मोहम्मद रफी ने खुद को बनाया ‘शंहशाह-ए-तरन्नुम’

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से अपने बेटे के साथ विदेश में रह रहे नामी एक्टर कादर खान की तबियत अचानक खराब होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है.

स्पॉटबॉय को मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें नॉर्मल वेंटीलेटर से हटाकर बाइपैप वेंटिलेटर पर रखा गया है. सांस लेने में हो रही समस्या के चलते उन्हें बाइपैप वेंटिलेटर पर रखा गया है.

The accidental prime minister- सोनिया ‘विलेन’, मनमोहन ‘मजबूर’, देखिए ट्रेलर

कादर साहब ज्यादातर बेहोश रहते है और कभी-कभी आंख खोलते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बात करना भी बंद कर दिया है. सोर्स की माने तो निमोनिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

आपको बता दे कि पिछले साल स्पॉटबॉय से बात करते हुए सरफराज ने कादर खान के बारे में कहा था कि “मेरे पिता को चलने में समस्या आ रही हैं. हम उन्हें दोनों तरफ से सपोर्ट देते हैं तब वो चल पाते हैं. कुछ कदम के बाद ही बैठ जाते हैं.

रिश्वतखोर इंस्पेक्टर की कहानी है रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’

इसके साथ ही सरफराज ने बताया कि कादर साहब के घुटनों की सर्जरी भी हो चुकी हैं. सर्जरी के बाद उन्हें चलना था लेकिन उन्होंने चलने से मना कर दिया.

इस समय कादर खान का ख्याल उनके बेटे सरफराज और बहु रखे हुए हैं. दोनों उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Previous articleक्या अंग्रेजों की मदद के लिए बनी थी कांग्रेस पार्टी? जानें स्थापना दिवस का पूरा सच
Next articleकांवड़ियों पर फूल बरसाने वाले एडीजी समेत तीन पुलिस अफसरों को योगी ने किया सम्मानित