ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन में शुक्रवार सुबह आग लग गई। जिससे पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

जानिए फ्रांस के बारे रोचक जानकारी, आबादी से ज्यादा यहां पर है पर्यटकों की संख्या

बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार सुबह 4.30 बजे लगी। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक जनता खाना भोजनालय,गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय आग की चपेट में आ चुके थे। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा। रेलकर्मियों और फायर विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। इससे पहले बिरला नगर के आसपास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिसका असर रेल यातायात पर पड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles