भारतीय सेना ने रविवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। करीब 24 घंटे तक चली कार्रवाई में पाकिस्तानी आतंकी दोनों ही आतंकियों का शव लेकर वापस पाकिस्तान चले गए।
OP NARASIMHA BHAIRAVA, URI #Baramulla
In a Joint Operation launched by #IndianArmy, @JmuKmrPolice & Intelligence agencies on 21 Oct 23, an infiltration bid was foiled by alert troops along #LoC in #Uri sector, Baramulla.
Contact was established with infiltrating terrorists &… pic.twitter.com/MaUezhLX9J— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 22, 2023
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है। दोनों आतंकियों से दो एके सीरीज राइफलें, छह पिस्तौल और चार चीनी ग्रेनेड बरामद किए। मौसम में बदलाव के कारण तलाशी अभियान अभी रोक दिया गया है। इसमें सुधार होते ही फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
भारतीय सेना ने पहले एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों कें संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी सेक्टर में सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सेना ने बताया कि आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे तो भारतीय सेना ने रोक दिया। इसके बाद गोली बारी शुरू हो गई।