स्टाफ नर्स के लिए एक पद पर 40 दावेदार, अब UPPSC दो चरण में कराएगी परीक्षा

स्टाफ नर्स के लिए एक पद पर 40 दावेदार, आए रिकॉर्ड आवेदन
स्टाफ नर्स के 2,240 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो गई थी। लेकिन बाद में ऑनलाइन अप्लाई करने और ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि 29 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। आपको बता दें कि स्टाफ नर्स एग्जाम-2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। एक पद पर लगभग 40 दावेदार हैं।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेगा, जिनमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल हैं।
लास्ट डेट तक 2,240 पदों के लिए टोटल 90 हजार अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। एक पद पर 40 अभ्यर्थियों की दावेदारी होने वाली है। पहले स्टाफ नर्स की भर्ती एक चरण की परीक्षा के माध्यम से होती थी, लेकिन अब दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से चयन होगा। स्टाफ नर्स भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में 170 प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे और दो घंटे का वक्त मिलेगा और परीक्षा 85 नंबर की होगी। इसमें GK के 30 सवाल, सामान्य हिंदी के 20 और नर्सिंग के 120 सवाल होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसमें 85 नंबर का एक पेपर होगा।
वहीं, मुख्य परीक्षा तीन घंटे की होगी। कुल 85 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। प्रश्न दो खंडों में विभाजित रहेंगे। खंड-अ में कुल पांच लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न पांच अंकों का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 125 होगी। वहीं, खंड-बी में कुल छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। अभ्यर्थी को इनमें से कोई चार प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 300 होगी।
Previous articleउरी में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, दो पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर
Next articleTVS ने लॉन्च किया सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये है कीमत