उरी में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, दो पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर

उरी में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, दो पाकिस्तानी आतंकी हुए ढेर

भारतीय सेना ने रविवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। करीब 24 घंटे तक चली कार्रवाई में पाकिस्तानी आतंकी दोनों ही आतंकियों का शव लेकर वापस पाकिस्तान चले गए।

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है। दोनों आतंकियों से दो एके सीरीज राइफलें, छह पिस्तौल और चार चीनी ग्रेनेड बरामद किए। मौसम में बदलाव के कारण तलाशी अभियान अभी रोक दिया गया है। इसमें सुधार होते ही फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

भारतीय सेना ने पहले एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों कें संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी सेक्टर में सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सेना ने बताया कि आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे तो भारतीय सेना ने रोक दिया। इसके बाद गोली बारी शुरू हो गई।

Previous articleनवरात्रि पर कन्या पूजन का है विशेष महत्व, जानें मुहूर्त और विधि
Next articleस्टाफ नर्स के लिए एक पद पर 40 दावेदार, अब UPPSC दो चरण में कराएगी परीक्षा