उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, फ्लू ने एक और मरीज की ली जान

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, दिनों दिन मजबूत होते स्वाइन फ्लू से देहरादून में एक और मरीज की मौत हो गई है. इस मौत के बाद राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक मोहकमपुर निवासी 52 वर्षीय महिला की रात मौत हो गई. महिला का उपचार पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा था. प्रदेश में स्वाइन फ्लू से जिन सात मरीजों की मौत हुई है उनमें से छह मामले अकेले श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के हैं.

अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला बीते 10 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थी और जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू को लेकर जरुरी कदम भी उठाए गए लेकिन उसके बाद भी स्वाइन फ्लू के मामलो में कोई कमी नहीं आ रही है. राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा चुका है और सभी अस्पतालों में मरीजों के उपचार के में दवा उपलब्ध हैं.

बीजेपी नेता के घर आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी, 72 लाख रुपए हुए जब्त

एक ही अस्पताल में छह मौत

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण 6 मौत हो जाने से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय में आपात बैठक बुलाई गई. इसमें  स्वास्थ्य महानिदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि मरीजों की मौत के वास्तविक कारणों की समीक्षा की जाए.

डेथ ऑडिट के दिए निर्देश

जांच में सामने आया है कि इन 7 मरीजों में 5 मरीज ऐसे थे जिनको अन्य बीमारियां भी थी. इनमें से एक मरीज दूसरे राज्य का था जो कि इलाज के लिए यहां उत्तराखंड में आया था. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के डेथ ऑडिटिंग के निर्देश दिए हैं ताकि मौत के असली कारण का पता किया जा सके.

उत्तराखंड- फिर बेबस होंगे यात्री, आधी रात से प्रदेशभर में थम जाएंगे रोडवेज के पहिए

इन मास्क से होगा बचाव

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सामान्य मास्क कारगर नहीं है. केवल ट्रिपल लेयर और एन-95 मास्क ही वायरस से बचाव में उपयोगी है. गांधी शताब्दी के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. प्रवीण पंवार के अनुसार आमतौर पर धूल-मिट्टी से बचाव के लिए मास्क बेहतर उपाय होता है. डॉक्टर खुद भी कीटाणुओं से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करते हैं. यदि किसी संक्रमित महामारी से बचना हो तो भी मास्क का उपयोग किया जाता है. ट्रिपल लेय सर्जिकल मास्क से वायरस से 80 फीसदी तक बचाव किया जा सकता है. वहीं एन-95 मास्क से 90 प्रतिशत तक बचाव हो सकता है.

स्कूलों को अलर्ट जारी

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में अलर्ट जारी कर दिया है. इस संबंध में सभी स्कूलों में पत्र भेजा जा चुका है जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों के वायरस से सुरक्षा की बात कही गई है.

Previous articleअमित शाह की चुनावी क्लास के लिए खुद को ऐसे तैयार करे रहे हैं उत्तराखंड के बीजेपी नेता
Next articleकपिल शर्मा से फैंस ने की ऐसी डिमांड, जो शायद ही कभी पूरी हो!