अमित शाह की चुनावी क्लास के लिए खुद को ऐसे तैयार करे रहे हैं उत्तराखंड के बीजेपी नेता

आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और इस लिहाज से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलग अलग राज्यों का दौरा करने में जुटे हुए हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर हैं जहां वो सूबे की बीजेपी सरकार से मिलकर चुनाव की तैयारी से संबंधित फीडबैक ले सकें. इधर, बीजेपी कार्यकर्ता भी अमित शाह की चुनावी क्लास के लिए खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढे़ं- कर्नाटक लौटेंगे येदियुरप्पा, बाकी बीजेपी विधायक गुड़गांव में ही रहेंगे

तैयारी में जुटी उत्तराखंड सरकार

बीजेपी का लक्ष्य है 2014 की जीत को फिर से दौहराना इसीलिए पार्टी ने अपनी रणनीति पर काम करने के साथ ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. शाह दो फरवरी को देहरादून में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के संयुक्त त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसे देखते हुए पार्टी बूथ स्तर तक का ब्योरा जुटा रही है, ताकि शाह के सवालों का जवाब दिया जा सके.

बैठकों का दौरा हुआ शुरु

इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व हर जानकारी का ब्योरा जुटा रहा है, ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी जानकारी मांगें उसके बारे में बताया जा सके. इस बीच शाह के दौरे के सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला व विनय रोहिला, महामंत्री नरेश बंसल, दायित्वधारी ज्ञान सिंह नेगी, प्रदेश कार्यालय सचिव पुष्कर काला, विस्तारक योजना के गढ़वाल संयोजक राकेश मौजूद थे.

ये भी पढे़ं- मेडिकल जांच के लिए अचानक अमेरिका रवाना हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली

बीजेपी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन के अनुसार दो फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के देहरादून में तीन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. वह इस दिन सुबह 11 बजे देहरादून पहुंचेंगे. पहले वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

इस सम्मेलन में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के 4621 बूथों के अध्यक्ष, पालक व बीएलओ-दो और उनसे ऊपर के पदाधिकारी, विधायक व सांसद भाग लेंगे. करीब 14 हजार के करीब कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

अमिक शाह के दौरे से पहले 21 जनवरी को देहरादून महानगर और 22 जनवरी को देहरादून जिला इकाई की बैठकें होंगीं जिनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू भी भाग लेंगे. इसके साथ जिला स्तर पर बैठकों का दौर जारी रहेगा.

Previous articleराजकुमार हिरानी पर लगे घिनौने आरोप, इस निर्देशक के दिल को पहुंची ठेस
Next articleउत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, फ्लू ने एक और मरीज की ली जान