जम्मू कश्मीर से पहली बार दो खिलाड़ियोंं का हुआ कॉमनवेल्थ में सेलेक्शन

जम्मू कश्मीर की घाटी भले ही पिछले लंबे समय से आतंक झेल रही घाटी हो, लेकिन प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वो निखरकर सामने आ हीं  जाती है. संगीनों का साया और दहशतगर्दी के माहौल के बीच घाटी से एक अच्छी खबर आई है, यहां के राजौरी से दो युवाओं का चयन कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए किया गया है, जिनमें एक युवक और एक युवती शामिल हैं .

आपको बता दें कि राजौरी जिले के सुंदरबानी उप-विभाजन के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले आज़मत बीबी और देवेश महाजन नामक एक लड़की और लड़के को 2018 राष्ट्रमंडल कराटे चैम्पियनशिप के लिए चुना गया है।

इनके चयन से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और यहां हर किसी को उम्मीद है कि उनका होनहार इस बड़ी प्रतियोगिता में उनके लिए मैडल जीतकर लाएगा.

 

Previous articleबीजेपी के लिए माहौल और मोदी पर भरोसा दिखाकर चले गए साधू-संत
Next articleकैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर में की पूजा