आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर से ईडी ने की पूछताछ

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ

बैंक कर्ज में भ्रष्‍टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पेश हुईं। चंदा कोचर को 11 बजे बुलाया गया था, लेकिन वह समय से पहले पहुंचीं।

चंदा कोचर को जांच अधिकारी के सामने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में अपना बयान देने के लिए बुलाया गया है। आरोप है कि कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ रहते हुए वीडियोकॉन ग्रुप को 1875 करोड़ रुपए का लोन देने में कथित रूप हुई गड़बड़ी और भ्रष्‍टाचार में शामिल हैं।

इस मामले में सीबीआई की एफआईआर पर ईडी ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, देवर राजीव कोचर, वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत की कम्पनियों वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड को आरोपी बनाया है।

इससे पहले एक मार्च को ईडी ने आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारने के बाद दीपक कोचर और राजीव कोचर से लम्बी पूछताछ की थी।

Previous articleनीतीश कुमार के नाम चिट्ठी में लालू ने लिखा- आपने गरीब की पीठ पर मारा तीर
Next articleबीजेपी की प्रियंका को ममता का मीम बनाना पड़ा भारी, गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट