Monday, March 31, 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स से फिर जुड़ेंगे गौतम गंभीर, छोड़ा लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ

भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स से अपना नाता तोड़ लिया है। गौतम गंभीर ने खुद एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर थे। गौतम गंभीर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के खिलाड़ियों और अन्य लोगों के साथ जुड़कर उनको बहुत अच्छा लगा और टीम का साथ उनको हमेशा याद रहेगा। गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम आगे बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी।

गौतम गंभीर अब फिर अपनी पुरानी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से फिर जुड़ने वाले हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के बनने के बाद से कई आईपीएल सीजन में टीम के लिए खेले थे। गौतम गंभीर को एक बार फिर साथ लेने के बारे में जानकारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक्स पर पोस्ट करके दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक एक्टर शाहरुख खान हैं।

इस साल अगस्त में भी गौतम गंभीर के बारे में चर्चा थी कि वो लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ने वाले हैं। मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि वो अगले साल यानी 2024 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर के तौर पर नहीं दिखेंगे। बताया जा रहा था कि उनकी इस आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी से पटरी नहीं बैठ रही है।

दावा ये भी किया गया था कि गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स से नाता तोड़ने के बाद एक बार फिर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने वाले हैं। हालांकि, तबसे करीब 3 महीने बीत चुके हैं और अब गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स से अलग होने का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ रहे हैंं। यानी अगस्त में जो चर्चा थी, वो सही साबित हो गई है।

गौतम गंभीर के मेंटोर रहते आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। हालांकि, टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल में जिस तरह खेल का प्रदर्शन किया था, उसकी तारीफ सभी ने की थी। अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़कर गौतम गंभीर एक बार फिर बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहते गौतम गंभीर ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles