योगी के शहर में यूरिनल को गंदा करने वाले हो जाएंगे खुद ही गंदे, देखिए नायाब आविष्कार

अगर आप भी उन लोगों में शामिल है जो यूरिनल में गंदगी फैलाते है तो यह खबर आपके लिए हैं। क्योंकि ऐसा करना अब आपको भारी पड़ सकता है, गोरखपुर में रहने वाले दो भाईयों ने एक ऐसा यूरिनल पॉट तैयार किया हैं जो गंदगी फैलाने वाले को ही गंदा कर देगा।

दो भाईयों ने बनाया आधुनिक यूरिनल पॉट

केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण करने के लिए आईआरएसडीसी ने मार्च में देशभर के युवा इंजीनियरों से सुझाव मांगे थे। ये एक ऑनलाइन प्रतियोगिता थी। गोरखपुर के मोहद्दीपुर के निवासी शुभम व शिवम देशरत्न ने मैकेनिकल से बीटेक की पढ़ाई की हैं। दोनों भाइयों ने आधुनिक और कामगार डिजाइन तैयार किया। जिसको दोनों ने अपने नाम से पेटेंट ले लिया है।

क्लीन निर्मला के नाम से जाना जाएगा

यूरिनल पॉट बनाने वाले भाइयों का दावा है, कि उनके पास टायलेट को जो भी इस्तेमाल करेगा और उसके बाद उसे गंदा करेगा तो उसकी गंदगी पैरों पर आ गिरेगी। साथ ही रेलवे बिना किसी के शुल्क लिए इनको साफ भी रख सकता हैं। साथ ही इन टायलेट से रेलवे को आय भी होगी। दोनों भाईयों को स्वच्छ भारत योजना के तहत युवा इंजीनियरों का बेस्ट डिजाइन के लिए चुना गया है। जिसका प्रमाण पत्र भी दोनों को मिला है। शुभम व शिवम ने कि अपने प्रोजेक्ट का नाम ‘क्लीन निर्मला’ रखा है।

कैसे काम करता है यह यूरिनल

यूरिनल के डिजाइन की बात करें तो यो पॉट दीवार से सटा है। साथ ही पाइप दीवार के अंदर फिट है। इसमें ऐसा स्लोप लगाया गया है जिसमें कुछ भी गिराने से वह छलक कर सामने वाले के पैरों पर आकर गिरता है। अगर किसी ने यूरिनल को गंदा करना चाहा तो वह वह छलक कर उनके पैरों पर ही गिरेगा। इस यूरिनल का रंग लाल और हरा होगा। वहीं इसमें फ्लश का बटन नीचे लगाया गया है जिससे आप पैरों से ही फ्लश कर सके।

रेलवे ने दिया बड़ा मौका

गोरखपुर के इन इंजीनियर भाइयों के इस मॉडल को इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट प्रतियोगिती के लिए भी चयन किया जा चुका है। रेलवे बोर्ड की सलाह पर एनई रेलवे बोर्ड ने भी भाईयों को पीपीपी मॉडल पर पायलेट प्रोजेकट शुरू करने का सुझाव भी दिया हैं।
Previous articleदूसरे की बीवी को पटाने के चक्कर में उल्लू मारा, पिता की हुई मुत्यु
Next articleराम मंदिर मुद्दा गर्माने आ रहे उद्धव ठाकरे ने बदली अचानक रणनीति