सरकार संसद में कानून लाकर निकालती है राम मंदिर का हल तो नहीं करेंगे ऐतराज- इकबाल अंसारी

इकबाल अंसारी, मुद्दई बाबरी मस्जिद
इकबाल अंसारी, मुद्दई बाबरी मस्जिद

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने आज कहा कि अगर सरकार संसद में कानून बनाकर इस मासले का हल निकालती है तो उन्हे इस पर कोई ऐतराज नहीं होगा.

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर सरकार सदन में कानून बनाती है तो यह अच्छी बात होगी. हम कानून का पालन करने वाले नागरिक है. हम कानून का पालन करेंगे. इकबाल अंसारी का बयान ऐसे समय में आया है जब 25 नवबंर को अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर रैली होनी है.

खत्म हो मंदिर-मस्जिद का झगड़ा

इकबाल अंसारी ने कहा कि अब मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर झगड़ा खत्म होना चाहिए और इस मामले में राजनीति खत्म होनी चाहिए. बीते दिनों ही इकबाल ने कहा था कि अयोध्या में एक बार फिर 1992 जैसा माहौल तैयाकर किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने अयोध्या से पलायन की बाक कही थी.

ये भी पढ़े : अखिलेश की राहुल को चेतावनी, साइकिल रोकोगे तो हैंडल से हटा दिया जाएगा हाथ

इससे पहले साधु संतो ने दिल्ली नें समागम किया था जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार के कानून बनाने या अध्यादेश लाकर मंदिर के निर्माण की बात कही थी. वहीं, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा था कि वो राम मंदिर के मुद्दे पर संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे.

 

Previous articleविवादों में आई दीपिका रणवीर की शादी हो सकता है मुकदमा
Next articleVIDEO: इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी को पहनाई जूतों की माला