विवादों में आई दीपिका रणवीर की शादी हो सकता है मुकदमा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी काफी पसंदीदा रही है, जिसकी वजह से उनके फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था और ये इंतजार 14 नवंबर को खत्म हो गया. जब दोनों ने इटली में लेक कोमो के खूबसूरत विला में शादी रचाई, लेकिन इस शादी ने जितनी सुर्खियां बटोरी उतनी ही ये शादी अब विवादों में पड़ती हुई नजर आ रही है.

दरअसल, ये विवाद गुरु ग्रंथ साहिब को गुरुद्वारे से बाहर ले जाने को लेकर हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, इटली के एक सिख ऑर्गनाइजेशन ने ये आरोप लगाया है कि दीपिका-रणवीर की शादी के दौरान आनंद कारज की रस्म में सिख धर्म के नियमों का उल्लंघन किया गया है.

ये भी पढ़े: सिख दंगों के दो आरोपियों को सजा, एक को फांसी, दूसरे को उम्रकैद की सजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरु ग्रंथ साहिब को ब्रेसिया के एक गुरुद्वारे से 150 किलोमीटर दूर लेक कोमो के किनारे बने विला देल बलाबियानेलो लाया गया, जिसके बाद यहां आनंद कारज की रस्म को अदा किया गया था. वहीं गुरु ग्रंथ को लेकर सिख संगठन के प्रेजिडेंट का कहना है कि अकाल तख्त गुरू ग्रंथ साहिब को गुरुद्वारे के अलावा किसी और जगह ले जाने को सख्ती से मना करता है.

ये भी पढ़े: ‘फ्री हैंड’ वसुंधरा राजे की सियासत दांव पर

वहीं इस मामले को जरूरी कार्रवाई के लिए सिख संगठन के प्रेजिडेंट ने अकाल तख्त जत्थेदार के सामने भी उठाया है. दूसरी तरफ इस मामले पर अकाल तख्त के एक्टिंग जत्थेदार जियानी हरप्रीत ने द ट्रिब्यून से कहा कि जब उनके पास ऐसी शिकायत आएगी तब 5 हाई प्रीस्ट इस मामले को देखेंगे.

Previous articleऑफिस में पान मसाला खाने पर कर्मचारी का रोका था इंक्रीमेंट, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
Next articleसरकार संसद में कानून लाकर निकालती है राम मंदिर का हल तो नहीं करेंगे ऐतराज- इकबाल अंसारी