महाराष्ट्र के गवर्नर छोड़ेंगे अपना पद, पीएम के सामने जताई इच्छा

महाराष्ट्र के गवर्नर छोड़ेंगे अपना पद, पीएम  के सामने जताई इच्छा
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को पद छोड़ने की इच्छा जाहिर `की है। कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी से मैंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की इच्छा ब्यक्त कर दी है।

गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि, “मैंने प्रधानमंत्री को अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा से अवगत कराया।” ये जानकारी सोमवार (23 जनवरी) को राजभवन ने प्रेस रिलीज के जरिए साझा की है। गवर्नर ने कहा कि उन्होंने हालिया मुंबई दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को राजनीतिक जिम्मेदारियों से हटने की अपनी इच्छा के बारे में बताया था।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और वीरों की महान भूमि का गवर्नर होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। राज्य की जनता से तीन साल से अधिक वक्त तक मिले प्यार और स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
Previous article‘मैं शाहरुख खान हूं, आपसे बात करना चाहता हूं’, असम के CM ने मैसेज पर दिया ये जवाब
Next articleसिक्किम के पूर्व CM पवन चामलिंग के काफिले पर पत्थरबाजी, भीड़ नियंत्रित करने में अफसरों को करनी पड़ी मशक्कत