TMC नेता साकेत गोखले को जयपुर से गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए थे गंभीर आरोप

TMC नेता साकेत गोखले जयपुर से अरेस्ट, प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए थे कई आरोप

saket gokhale: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के खास सहयोगी साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने सोमवार यानी बीते कल देर रात राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया। गोखले पर मोरबी ब्रिज एक्सीडेंट पर पीएम मोदी के बारे में भ्रामक खबर प्रचारित करने का आरोप है।

गिरफ्तारी की जानकारी उनके दल के सहयोगी और राज्यसभा एमपी डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा कि, TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया है। बीते कल  साकेत ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात नौ बजे की फ्लाइट ली थी। जब वह उतरे तो गुजरात पुलिस जयपुर हवाई अड्डे पर उनका इंतजार कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ओ ब्रायन के मुताबिक,  गिरफ्तारी के बाद गोखले ने मंगलवार की सुबह दो बजे अपनी मां को कॉल किया और बताया कि  गुजरात पुलिस उन्हें अहमदाबाद ले जा रही है और वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंचेंगे । पुलिस ने उन्हें सिर्फ दो मिनट का फोन कॉल करने दिया और फिर उनका मोबाइल और उसका सारा सामान जब्त कर लिया। 

 

Previous articleऑल पार्टी मीटिंग में PM ने कहा- G20 का नेतृत्व विश्व को भारत की ताकत दिखाने का विशेष मौका
Next articleउत्तराखंड होमगार्ड्स को सीएम धामी का बड़ा उपहार, भोजन भत्ता सहित कई बड़े ऐलान