Kedarnath Reconstruction Work: प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का डिजिटल माध्यम से जायजा लेंगे

Kedarnath Reconstruction Work: प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा

देश के पीएम नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को प्रधानमंत्री दफ्तर से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे के सहयोग से जायजा ले सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियां पूर्ण की जा रही है।

बाबा केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के काम चल रहे हैं। इसके अंतर्गत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी साल पूर्ण होने हैं। इन्हीं कामों की स्थलीय प्रगति का निरीक्षण पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 सितंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय से लाइव लेंगे।

नरेंद्र मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ गए थे । उसी साल उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के अंतर्गत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूर्ण होने वाली पांच बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।

इधर, डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केेदारनाथ पुनर्निर्माण का जायजा ले सकते हैं। इसके लिए सभी तैयारियां करीब -करीब पूर्ण कर ली  गईं है। इस दौरान  राजधानी देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव डा. एसएस संधू भी पीएम को लाइव जानकारी देते रहेंगे।

Previous articlecongress president election: अशोक गहलोत ने विधायकों के साथ रात में की मीटिंग,सोनिया गांधी से आज मुलाकात की संभावना
Next articleऑस्कर 2023 में गुजराती फिल्म chhello show को मिली एंट्री ,क्या आपने देखी है ?