Jio का Happy New Year ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से हैपी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है.इसके तहत Jio कस्टमर्स को रीचार्ज करवाने पर 100% का कैशबैक मिलेगा. जिसके लिए बस  आपको 399 रुपये का रिचार्ज करना होगा.

ये है ऑफर

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले कस्टमर्स को अपने जियो नंबर पर 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. रिचार्ज कराने के तुरंत बाद हीं कंपनी 399 रुपये का AJIO कूपन आपको देगी. जो AJIO की वेबसाइट पर MyCoupon सेक्शन में उपलब्ध होगा.

आज लॉन्च होगा Xiaomi Mi Play, फोन के साथ  हर महीने  फ्री मिलेगा 10 GB डेटा

ऐसे कर सकते हैं उपयोग 

ये कैशबैक रिलायंस जियो के AJIO कूपन के तौर पर दिया जाएगा यानी AJIO की वेबसाइट पर आप किसी भी खरीदारी के लिए इसे उपयोग कर सकते हैं.

करनी होगी 1,000 रुपये की शॉपिंग

हालांकि इसमें एक और भी पेंच है. इसे यूज करने के लिए आपको AJIO की वेबसाइट से 1,000 रुपये की शॉपिंग करने होगी. उदाहरण के तौर पर आप इस वेबसाइट से 1000 रुपये का सामान खरीदते हैं तो इस कूपन को रीडीम करने पर आपको 599 रुपये ही देने होंगे.

यहां लगती है दुल्हनों की बाजार, हैरान कर देने वाली सच्चाई

क्या है AJIO ?

अगर आपको AJIO के बारे में नहीं पता तो बता दें कि यह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का फैशन बेस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी. यहां से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. रिलायंस जियो का नया ऑफर दरअसल AJIO के बारे में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अवेयर करने के लिए बनाया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles