मंहगा पड़ा हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को निजी जिंदगी बताना, सिडनी वनडे से हो गए बाहर
करन जौहर के चैट शो, कॉफी विद करन में अपने बयान को लेकर विवादों में फंसे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज केएल राहुलऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि बीसीसीआई में सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर 2 वन-डे मैच का बैन लगाने की सिफारिश की थी.
भारत वापिस लौट सकते हैं हार्दिक-राहुल
जानकारी के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है. हो सकता है कि हार्दिक-राहुल के खिलाफ 15 दिन के लिए जांच समिति बिठाई जाए. अगर ऐसा हुआ तो पंड्या और राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को भारत वापस बुलाया जा सकता है.
क्या था मामला
क्रिकेट खिलाडी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने करन जौहर चैट शो में शिरकत की थी जहां उनसे निजी जिंदगी को लेकर सवाल किए गए. पांड्या ने शो में अपने पैरेंट्स के साथ ओपन होने की बात कही और बताया कि उनकी यौन गतिविधियों को लेकर उनके पैरेंट्स कितने सहज हैं. पंड्या ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने किसी महिला से शारीरिक संबंध बनाए थे तो घर आकर माता-पिता को बताया कि आज करके आया हूं.
शो में हार्दिक ने कहा कि वो क्लब में लड़कियों से नाम नहीं पूछते बल्कि महिलाओं के मूव्स देखते हैं और उन्हें ऑब्जर्व करना पसंद है. उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं इसलिए मुझे देखने की जररूत है कि वह कैसे मूव कर रही हैं.
उनके इस बयान से काफी विवाद खड़ा हो गया। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो, मैं शो की प्रकृति के साथ भावनाओं में बह गया। मैं किसी भी तरीके से किसी की भी भावनाओं को आहत या किसी का अनादर नहीं करना चाहता था.
सीओए ने दोनों पर बैन की सिफारिश की
गौरतलब है कि बुधवार की बीसीसीआई ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के खिलाफ नोटिस जारी किया था और ऐसे बयान का कारण पूछा था. 24 घंटे के अंदर दोनों खिलाड़ियों को जवाब देने की अपील की गई थी. खिलाड़ियों ने जवाब दिया और माफी मांगी लेकिन विनोद राय उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने दोनों पर दो वनडे मैच का बैन करने की भी सिफारिश की थी.