बसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी और यूकेडी के त्रिवीरेंद्र सिंह रावत ने किया नामांकन

देहरादून: हरिद्वार लोकसभा सीट से नामांकन के तीसरे दिन पहला नामांकन बहुजन समाज पार्टी के डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने किया. वहीं उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के त्रिवीरेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय शीशपाल ने नामांकनपत्र दाखिल किया.

शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया का पांचवां दिन था. दोपहर करीब एक बजे बसपा और सपा के साझा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे. समर्थकों को कोर्ट चौराहे के पास ही रोक लिया गया. जहां से डॉ. अंतरिक्ष अपने साथ प्रदेश प्रभारी सूरजमल, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह आदि के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी दीवक रावत के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया.

इससे पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा. अंतरिक्ष सैनी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जनता को निराश किया है. उन्होंने कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है. उनकी जीत पक्की है. इस दौरान पूर्व विधायक हरिदास, चौधरी चरण सिंह, रतिराम, रविंद्र पनियाला, सुभाष सैनी, मुकर्रम अंसारी, सरबत करीम अंसारी, चेयरमैन, शमशाद अली, बिजेंद्र चौधरी, मोहम्मद यूनुस अंसारी, धर्म सिंह बसपा के जिलाध्यक्ष योगराज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शीशपाल और उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी त्रिवीरेंद्र सिंह रावत भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पर्चा दाखिल किया.

Previous articleKangna Ranaut Birthday: पहले ऑडिशन में हुई थीं रिजेक्ट, आज हैं बॉलीवुड की क्वीन
Next articleअब राज्यसभा सदस्य अमर सिंह बने ‘चौकीदार’, ट्विटर पर बदला नाम