अब राज्यसभा सदस्य अमर सिंह बने ‘चौकीदार’, ट्विटर पर बदला नाम

लखनऊ: कभी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे अमर सिंह अब पूरी तरह से बीजेपी के रंग में रंग गए हैं. पीएम मोदी की तरह उन्होंने अब ट्विटर पर अपना नाम बदल कर चौकीदार अमर सिंह कर लिया है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अचानक ही लोगों का अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखने का दौर शुरू हो गया.

पीएम मोदी के नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखने के साथ ही लगभग सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है. वहीं इस कड़ी में अब अमर सिंह का नाम जुड़ गया है. उन्होंने भी ट्विटर पर अपना नाम ‘चौकीदार अमर सिंह’ कर लिया है.

भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ कैंपेन के जवाब में देखा जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मौकों पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया है. भाजपा अब इसे हल्का करने की मुहिम में लगी है.

Previous articleबसपा प्रत्याशी डॉ. अंतरिक्ष सैनी और यूकेडी के त्रिवीरेंद्र सिंह रावत ने किया नामांकन
Next articleआज होगा IPL-12 का आगाज, विराट की सेना और धोनी के धुरंधर होंगे आमने-सामने