Haryana News: जली बोलेरो में मिले दो मानव कंकाल, FSL टीम जांच जांच में जुटी

Haryana News: जली बोलेरो में मिले दो मानव कंकाल, FSL टीम जांच जांच में जुटी

हरियाणा के भिवानी जनपद में एक जली गाड़ी में दो मानव कंकाल मिले हैं। घटना लोहारू की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद आज सुबह 8 बजे एफएसएल व अन्य टीम घटना स्थल पर पहुंची। ऐसी संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने के वजह से हुई है। फिलहाल जांच जारी है।

मौके पर उपस्थित लोहारू के डीएसपी ने बताया कि सुबह जली हुई बोलेरो की खबर मिली। घटना पर पहुंची टीम ने पाया कि बोलेरो के अंदर दो मानव कंकाल भी हैं। फिलहाल, जांच पड़ताल जारी है। जांच के बाद ही बताया जा सकेगा कि दोनों लोगों की मौत जलकर हुई है या फिर उनकी मौत का कारण क्या है?

उधर, भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भरतपुर गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके मोबाइल फोन बंद थे। हमने उनकी तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि हरियाणा के भिवानी जिले में एक बोलेरो कार में दोनों को देखा गया था। जानकारी मिली है कि उनके साथ हिंसक मारपीट और अपहरण कर लिया गया था।

गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जिन दो लोगों को बोलेरो में देखा गया था, वह बोलेरो कार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हालत में मिली। कार के अंदर दो जली हुई लाशें भी मिलीं हैं। डीएनए विश्लेषण के बाद ही दोनों की पहचान हो पाएगी कि जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, ये दोनों वही हैं या फिर कोई और।

Previous articleक्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमला, 8 के खिलाफ FIR
Next articleMission Karnataka: चुनाव की घोषणा पूर्व ही पीएम सहित BJP के वरिष्ठ नेता मैदान में उतरेंगे