Saturday, April 12, 2025

स्वामी सानन्द की पार्थिव देह मामले में शुक्रवार को आएगा फैसला

स्वामी सानंद के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह हरिद्वार के मातृ सदन में रखने के आदेश पर रोक लगाने के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर फैसला अब शुक्रवार को आएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद कहा कि स्वामी सानंद का शव फिलहाल एम्स ऋषिकेश में रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने एम्स ऋषिकेश से इस मामले में एसएलपी दाखिल करने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को तय करेगा कि स्वामी सानंद का शव हरिद्वार के मातृ सदन को दिया जाए या नहीं.

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट से लगा बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को बड़ा झटका, बरकरार रहेगी उम्रकैद

याचिका डॉ. विजय वर्मा की ओर से दायर की गई है. डॉ. वर्मा की ही याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने 26 अक्तूबर को गंगा की रक्षा के लिए बलिदान दे चुके स्वामी सानंद केशव को आठ घंटे के लिए मातृ सदन में रखने का आदेश दिया था, लेकिन उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगा दी थी.

सोमवार को डॉ. वर्मा ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका का उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई की गुहार की. उन्होंने कहा कि यह मसला लोगों की संवेदना से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि वैसे भी 18 दिनों के बाद मृत शरीर के अंगों को दूसरे मानव शरीर में प्रत्यर्पण नहीं हो सकता.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles