हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है ED की टीम, सीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची. रांची के एसपी सिटी राजकुमार मेहता ने बताया है कि सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है. पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है. एसपी सिटी ने बताया है कि मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ED कार्यालय पर धारा 144 लगाई गई है.

मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की ईडी जांच के विरोध में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये लोग राजभवन तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं.

 बीते दिनों दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी ने 36 लाख रूपए कैश और दो बीएमडब्लू कार भी बरामद की थी। वहीं, 40 घंटे तक ओझल रहने के बाद हेमंत सोरेन राजधानी रांची पहुंचे, जहां उन्होंने विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई थीं, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि अगर हेमंत की गिरफ्तारी होती है, तो ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी को सत्ता की बागडोर सौंपी जा सकती है।
हालांकि, सोरेन परिवार अभी कल्पना को सत्ता की बागडोर सौंपे जाने को लेकर एकमत नहीं है। उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा कि यह बैठक प्रदेश के राजनीतिक संकट को ध्यान में रखते हुए आहूत की गई है।

उधर, जब मीडिया ने हेमंत सोरेन से उनके गायब को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन जब बाद में मीडियाकर्मियों ने उन पर दबाव बनाया, तो उन्होंने खीज में आकर दो टूक कह दिया कि मैं कहां था? मैं तो आपके दिल में था। हूं और हमेशा ही रहूंगा।

बता दें कि हेमंत के गायब होने को लेकर राज्यपाल ने प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया और उनसे इस बारे में जानने का प्रयास किया कि आखिर किन कारणों से सीएम हेमंत सोरेन गायब हैं, लेकिन कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।

उधर, बीजेपी हेमंत के गायब होने पर लगातार निशाना साध रही थी। बीजेपी ने तो बाकायदा हेमंत को गुमशुदा घोषित कर दिया था। इसके अलावा उनके बारे में उचित जानकारी देने वाले शख्स को उचित इनाम तक देने की घोषणा कर दी थी। जिस पर जेएमएम ने निशाना भी साधा। उधर, कांग्रेस ने अभी तक इस पूरे मालमे पर किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles