इंटरनेशनल ट्रेड फेस्टिवल्स में ‘ब्रांड यूपी’ को प्रमोट करेगी योगी सरकार, 25 से ज्यादा देशों में चलेगा अभियान

इंटरनेशनल ट्रेड फेस्टिवल्स में ‘ब्रांड यूपी’ को प्रमोट करेगी योगी सरकार, 25 से ज्यादा देशों में चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश को देश के फोस्ट फेवरिट डेस्टिनेशन के तौर पर स्थापित करने में लगी योगी सरकार पर्यटन के लिहाज से भी राज्य को मोस्ट फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर देश-दुनिया में प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है। अधिकृत सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य प्रमुख पर्यटन आकर्षण केंद्रों के प्रति देश-दुनिया में एक सकारात्मक रुचि उत्पन्न करने की मंशा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एक विस्तृत कार्ययोजना के माध्यम से रूपरेखा तय की गई है।

इसके अंतर्गत यह तय किया गया है कि दुनिया के प्रमुख 12 इंटरनेशनल ट्रेड फेयर्स, ट्रैवल फेयर्स व एक्सपो में उत्तर प्रदेश रोड-शो, कैंपेनिंग समेत तमाम माध्यमों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ब्रांड यूपी और डेस्टिनेशनल यूपी को प्रमोट किया जाएगा। इनमें जापान, इजरायल, चीन, अमेरिका, फ्रांस, सिंगापुर, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इजरायल, रूस व यूएई प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं, 28 देशों के 50 शहरों में विभिन्न आयोजनों में उत्तर प्रदेश को टूरिस्ट हब के तौर पर प्रोजेक्ट करने की भी रूपरेखा तैयार की गई है।

सीएम योगी के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने इन पर कार्यवाही शुरू कर दी है। नेशनल व इंटरनेशनल रोड शो के आयोजन के दृष्टिगत इंटरनेशनल ब्रांड बिल्डिंग, मार्केटिंग, पब्लिसिटी व संचालन के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार की कार्ययोजना के अनुसार, ब्रिटेन के लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम व ग्लासगो, स्पेन के मैड्रिड, बिलबाओ, बार्सिलोना, इटली के रोम, मिलान व जर्मनी के बर्लिन, म्यूनिख, फ्रैंकफर्ट में इंटरनेशनल रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

Previous articleबोनी कपूर और भूटानी बनाएंगे नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी, अक्षय कुमार भी इस प्रोजेक्‍ट के लिए दौड़ में थे शामिल
Next articleहेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है ED की टीम, सीएम आवास के आसपास धारा 144 लागू