गन्ना किसानों को सीएम योगी का होली तोहफा, आप भी जानकर हो जायेंगे गदगद

Ganna Kishan in UP

Holi 2023: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार यानी आज सहकारी गन्ना और चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत 6 वर्षों में एक भी किसान सुसाइड के लिए मजबूर नहीं हुआ है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब राज्य के गन्ना किसान खेतों में ही अपनी उपज को जलाने के लिए विवश था. उसे ना वक्त से सिंचाई के लिए पानी मिलता था ना बिजली मुहैया कराई जाती थी और तो और समय से उनकी बकाया धनराशि का पेमेंट भी नहीं किया जाता था.

मगर आज का दिन गन्ना किसानों के लिए खास होने जा रहा है, जब होली की पूर्व संध्या पर यानी सोमवार को दो लाख करोड़ की धनराशि किसानों के बैंक खातों में सीधे DBT के जरिए से भेजी गई.

हमने गन्ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुड़ाया  है, आज किसानों को पर्ची के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता और उनकी पर्ची उनके मोबाइल फोन में आ जाती है.

Previous article15 साल की मां ने बच्ची को दिया जन्म, फिर गला दबाकर मार डाला
Next articleBodybuilding Competition: हनुमान जी की मूर्ति के सामने हुई टू पीस परफॉर्मेंस , कांग्रेस ने जताई आपत्ति