अक्षय कुमार के को-स्टार फ्रेडी दारूवाला के पिता कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने घर किया सील

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क । अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हॉलिडे’ में दमदार विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर और मॉडल फ्रेडी दारूवाला के पापा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रेडी के पिता की उम्र 67 साल है उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। फ्रेडी के पिता को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी के कर्मचारियों ने उनके घर को सैनिटाइज करके सील कर दिया है। फ्रेडी ने बताया कि उनके पिता में पहले सीजनल फ्लू वाले लक्षण दिखे जैसे कि शरीर में दर्द और बुखार।

पढ़ें: बाहुबली के ‘भल्लालदेव’ की लाइफ में हुई ‘देवसेना’ की एंट्री, खुल्लम-खुल्ला कुछ यूं किया इश्क का इजहार

एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में फ्रेडी दारूवाला ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने लक्षणों को हल्के में लिया लेकिन तीसरे-चौथे दिन उन्होंने और उनके पिता ने कोरोना के लिए टेस्ट करवाने का फैसला किया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फ्रेडी ने बताया कि बीएमसी ने उन्हें किसी ऐसी जगह रखने के लिए कहा था जहां ज्यादा कमरे और वॉशरूम हों। लेकिन फ्रेडी और उनके परिवार ने हॉस्पिटल में जगह की कमी को देखते हुए पिता को घर पर रखने का निर्णय लिया है, लेकिन इस चक्कर में फ्रेडी अपने डेढ़ साले के बेटे को लेकर चिंतित हैं। फ्रेड ने ‘हॉलि़डे’ के अलावा ‘रेस 3’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

मुंबई में कोरोना के 426 नये मामले, 28 की मौत

देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं। वहीं मायानगरी मुंबई भी इस संक्रमण की चपेट में आ रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 14,781 हो गयी है। वहीं कोरोना के 28 और मरीजों की वायरस से मौत हो गई है। माहाराष्ट्र में 24 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है।

पढ़ें: डॉन’ के 42 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने नूतन संग शेयर की फोटो, बताया किस्सा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles