देहरादून, राजसत्ता एक्सप्रेस। झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी और बेटे के साथ एक निजी अस्पताल के स्टाफ ने अभद्रता की, जिससे अस्पताल में हंगामा मच गया। आरोप है कि हरिद्वार के रुड़की स्थित निजी अस्पताल के स्टाफ ने विधायक के बेटे के साथ मारपीट भी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयन्ती माला 18 मई को 14 साल के बेटे की रिपोर्ट दिखाने के लिए सारंग नर्सिंग होम पहुंचीं। यहां जैसे ही उन्होंने डॉक्टर के केबिन की तरफ रुख किया तो स्टाफ ने रोक लिया। रोके जाने पर विधायक की पत्नी ने अपना परिचय दिया और अंदर जाने देने के लिए कहा। लेकिन स्टाफ ने इनकार कर दिया और मां-बेटे से बाहर जाने के लिए कहने लगा।
इसे भी पढ़ें: सैलून में काम करने वाली युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड किए अश्लील फोटो
विधायक की पत्नी के साथ बदसलूकी का आरोप
बताया जा रहा है कि इसके बाद विधायक की पत्नी और अस्पताल के स्टाफ के बीच खूब बहस हुई। आरोप है कि बहस के बीच अस्पताल के स्टाफ ने विधायक पत्नी से धक्कामुक्की कर दी। बेटे ने बीचबचाव करना चाहा तो उसे ही पीट दिया, जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह हंगामे को कंट्रोल किया। फिलहाल डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों के बीच इस घटना को लेकर बातचीत चल रही है। किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है। इसी बीच एसपी देहात ने बताया कि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद समझौता हो गया है। डॉक्टर पक्ष की ओर से लिखित में माफी मांगने के बाद मामला निपट गया है।