अमृतसर ब्लास्ट पर आप नेता फूलका का विवादित बयान, आर्मी चीफ ने कराया हो धमाका

आम आदमी पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा दे चुके एडवोकेट एचएस फूलका ने अमृतसर में हुए बम ब्लास्ट को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गांव अदलीवाल में निरंकारी भवन में हमले की घटना ने मौड़ मंडी ब्लास्ट की याद ताजा कर दी है, जिसे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने ही किया था. फूलका ने ये भी कहा कि हो सकता है कि आर्मी चीफ विपिन रावत ने अपनी बात को सच साबित करने के लिए ही खुद धमाका कराया हो.

इस बात को लेकर आर्मी चीफ का नाम

दरअसल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने 3 नवंबर को एक सेमिनार में कहा था कि ‘पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगर जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत देर हो जाएगी. बिपिन रावत ने भारत में आंतरिक सुरक्षा की बदलती रुपरेखा रुझान और प्रतिक्रियाएं विषय पर आयोजित एक सेमिनार में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. आर्मी चीफ ने कहा कि पंजाब शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन इन बाहरी संबंधों के कारण राज्य में उग्रवाद को फिर से पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमें सावधन रहना होगा.’ यही नहीं आर्मी चीफ रावत ने पठानकोट सेना के कार्यक्रम में पहुंकर अपने इसी बयान को फिर से दोहराया था.

धमाके में 3 की मौत

रविवार को पंजाब के अमृतसर के संत निरकारी भवन में एक बम धमाका हुआ. इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए. ये धमाका अमृतसर के नजदीक जिस राजासांसी गांव में हुआ जो कि पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. इस हमले के बाद सोमवार सुबह से ही एनआइए की टीम जांच में जुट गई है. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमलावरों और हमले में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 50 लाख रुपये की इनामी घोषणा की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles