कोविड के नए केस में भारी गिरावट, बीते एक दिन में सामने आए 18795 मरीज !

नई दिल्ली :देश में 24 घंटों  में कोरोना वायरस के 18,795 नए केस  सामने आने के बाद कुल केस की संख्या  बढ़कर 3,36,97,581 हो गई. वहीं 179 और लोगों की मृत्यु  के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,47,373 हो गई. वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या  घटकर 2,92,206 हो गई है। .

देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 87.07 करोड़ टीको  की खुराक लगाई गई हैं,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन  में देश भर में कोरोना वायरस से 26,030 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या  बढ़कर 32,9,58,002 हो गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में सोमवार को कोविड  के लिए 13,21,780 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद भारत  में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 56,57,30,031 तक आ पंहुचा  है.

 देश में वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.88 प्रतिशत है; पिछले  95 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है, वही दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात करें तो , 1.42 प्रतिशत है,पिछले 29 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है 

बताते चलें कि ,  पिछले 24 घंटों में सामने आए 18795 नए केस  और 179 मृत्यु में केरल से सामने आए 11,699 नए केस  और 58 मृत्यु भी शामिल हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles