हुंडई की Grand i10 CNG लॉन्च, प्राइवेट कस्टमर्स के लिए होगी उपलब्ध

हुंडई की Grand i10 CNG कार अब भारत में भी लॉन्च हो गयी है. Santro के बाद यह दूसरी कार है, जिसने CNG का विकल्प दिया है. हुंडई की Grand i10 CNG वेरिएंट को केवल मिड वेरिएंट magma के साथ उतारा गया है. CNG टेक्नोलॉजी एड किये जाने के अलावा Grand i10 हैचबैक में कोई बदलाव नहीं है.

यह भी पढ़ें: बाइक हो या स्कूटर… धूप और गर्म हवा दोनों से बचाएगा ये कवर

कीमत

इस कार की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 6.39 लाख और मुम्बई में 6.41 लाख रखी गयी है. यानी कि यह पेट्रोल वर्जन magma से करीब 67000 रुपये महंगी है.

पहले CNG के मॉडल्स को एक्सक्लूसिव के तौर पर केवल टैक्सी ऑपरेटरों के लिए Grand i10 प्राइम पर उपलब्ध था. लेकिन अब कोरिया की कम्पनी ने इसे प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है.

फीचर्स

कार में रूफ रेल्स, रिमोट लॉकिंग, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर AC वेंट्स और चारों विंडो के लिए एक पॉवर आउटलेट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टमेंट ORVMs हैं.

यह भी पढ़ें: हीरो की 17 इंच के टायर वाली सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक लॉन्च, जानिए क्या हैं खूबियाँ

सेफ्टी

इसमें ड्राइवर पैसेंजर एयरबैग्स ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD भी उपलब्ध हैं. इसमें ड्राइवर सीट पर डुअल एयरबैग दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ज्यादा पॉवर के साथ लॉन्च हुई मारुति Ertiga, जानें नयी कीमत

इंजन

इसमें 1.2 लीटर 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये पेट्रोल पर 82 hp की पॉवरके साथ 110Nm का टॉर्क और CNG में 66hp की पॉवर के साथ 98Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस है.

यह वर्जन पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है. CNG के हिसाब से कम्पनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: 21 मई को लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, इस दिन से शुरू हो रही बुकिंग

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles