खबर आ रही हैं कि हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी Creat SUV के सारे मॉडल्स को अपग्रेड करने की जा रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि कुछ दिनों में कपंनी Creta SUV का नया ‘EX’ वेरिएंट पेश करेगी. कहा जा रहा हैं कि कंपनी अपने ‘EX’ वेरिएंट को मौजूदा ‘E+’ मॉडल से रिप्लेस कर सकता हैं.
‘EX’ वेरिंयंट के अलावा कपंनी S ऑटोमैटिक-डीजल ट्रिम को बंद करेगा. इसका मतलब है कि डीजल-ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन मे सिर्फ ‘SX’ वेरिएंट ही बचेगा. वहीं अगर ‘EX’ वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें इस बार मॉडल्स की तुलना में कई सारे नए फीचर और एक्विपमेंट्स दिए जाएंगे.
इन नए फीचर्स में इंटीग्रेटेड DRLs के साथ फ्रंट फॉग लैम्प्स, कप होल्डर्स के साथ रियर पैसेंजर्स के लिए सेंट्रल आर्म-रेस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और रियर सीट्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट शामिल रहेंगे. बता दें कि ये सारे फीचर ‘EX’ ट्रिम के पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में सेम होंगे. तो वहीं अगर हुंडई क्रेटा के डीजल EX वेरिएंट पर ध्यान दिया जाए तो इसमें भी कुछ और नए फीचर्स भी मौजूद होंगे. जिसमें 5.0-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, सनग्लास, होल्डर के साथ मैप लाइट, फ्रंट-USB चार्जिंग सॉकेट और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स दिए जाएंगे.
बता दें कि Hyundai Creta के लाइनअप में और कोई बदलाव नहीं होगा. हुंडई क्रेटा पहले की ही तरह तीन इंजन ऑप्शन- 1.4-लीटर डीजल, 1.6-लीटर डीजल और 1.6-लीटर पेट्रोल में उपलब्ध होगी.