संपत्ति वितरण या कहें कि विरासत टैक्स के मुद्दे पर कांग्रेस और केंद्र आमने-सामने दिख रही है. पीएम मोदी द्वारा विरासत कानून को कांग्रेस की मानसिकता बताए जाने के बाद अब राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी जिस बयान की बात कर रहे हैं मैंने कोई वैसा बयान दिया ही नहीं है.
नई दिल्ली में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अभी तक यह नहीं कहा है कि हम कार्रवाई करेंगे. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आइए जानें कि कितना अन्याय हुआ है. राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी पार्टी और INDIA गुट द्वारा चुनाव जीतने पर राष्ट्रीय जाति सर्वेक्षण कराने की योजना का जिक्र भी जिक्र किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के अमेरिका में विरासत टैक्स वाले बयान जमकर निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगना चाहिए और अब ये इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं”.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विरासत टैक्स लगाएगी यानि माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाया जाएगा. आप जो अपनी मेहनंत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, बल्कि कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा.